फल आयुष्य
डा. अरुण कुमार शास्त्री- एक अबोध बालक – अरुण अतृप्त
फल आयुष्य
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
फायदा कम
नुक्सान करे खूब
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
पीकर के देखिये
हफ्ते दो हफ्ते
पेट को कर देता कुंद
और आवाज को मन्द
गला बैठ जायेगा
गाना तो भूल जाइये
सुर भी न निकल पायेगा
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
बोलते हैं विशेसःज्ञ
मधुमेह का है शत्रु
आमाशय शोथ में
काम आता है यकीनन
सच् मान ले भाई तु
नेत्र को ज्योति
त्वचा को स्निग्धता
बालों को देकर स्याह पन
कान्ति का है बादशाह
आन्त्र पीडा में क्रिमि कीडा में
दिलाता आरोग्य है
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
फायदा कम
नुक्सान करे खूब
भारत का मौसमी फल है
परपलिश बना देता मुख मण्डल
स्वीकार किजिये यही
सच् में वो कल है
रक्त शरकारा को रख कर व्यवस्थित
जीवन को क्र्रेगा सुगठित
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
फायदा कम
नुक्सान करे खूब
चोट पे लगाइए जले पे लगाइए
वेदना से डे मुक्ति व्रण को भगाइये
शिरोवेदना में लाभ ही लाभ
माईग्रेन करेगा तौबा
उदर शूल भूल जाइये
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
फायदा कम
नुक्सान करे खूब
छोटा सा फल है सम्पूर्ण गुण
वृक्ष है ऊंचा तृष्णा का हल है
जामुन का जूस
बहुत कंजूस
फायदा कम
नुक्सान करे खूब