प्वाइंट
कार्य क्षेत्र में अज्ञान व्याप्त हो। प्वाइंट का मतलब मगर ज्ञात हो ।
नहीं रहेगा मरम अज्ञान का। प्वाइंट बनाना अगर ज्ञात हो ।
एक बात का ध्यान है रखना। पका पकाया अगर है चखना।
प्वाइंट बनाना नम्बर पाना । अन्तिम क्षण में हीरो बन जाना।
अंजान न बनना अपने मुख से। एक्स अक्ष पर रहना प्रमुख के।
प्रमुख के समक्ष ही स्वाद है चखना। अन्तिम क्षण का ध्यान है रखना।
हर कार्य की चिंता करना। व्यक्ति विषेश को परेशान है दिखना ।
चिंता की चिंता करते रहना। अपना अंक पत्र है भरते रहना।
कुर्सी पर बैठो, अक्सर ऐसे। व्यस्त हो तुम चिन्तामणि जैसे।
कार्य करने की चेष्ठा दर्षाओ। आशाओं से झोली भर जाओ।
कार्य करो न भरसक कोई। कार्य चिंता करते जाओ।
मस्तक पर शिकन बना कर रखो। अपना अंक पत्र बस भरते जाओ।
एक बात तो पक्की है। “करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान” ।
अन्तर्मन की शक्ति से। पत्थर में पड़ती जान।
कहते हैं सभी यही कि ज्ञान नहीं। कम्प्यूटर के संचालन का।
सोसलमीडिया पर एक्टिव हैं। ध्यान है बस सम्बन्धों के पालन का।