प्रेरणा एप को भी धूल चटा देंगे
???????????
हम में वो दम है कि हम प्रेरणा एप को भी धूल चटा देंगे।
हम शिक्षक है सब बेसिक के, यदि अपनी जिद पर आए इस नानी याद दिला देंगे।
चेलेंज हमारा स्वीकार करो, मनचाहे एप तैयार करो ।
पर सबसे पहले एक एप अभिभावक का तैयार करो।
बस इतनी जिम्मेदारी दो, कि समय का केवल ध्यान रखें।
नहला धुला कर चंदन तिलक लगाकर उन्हें सुसमय विद्यालय लाकर दे।
केला , दूध और खाना से हमें अलग कर शिक्षण अवसर प्रदान करें।
वर्ना एक और तरीका उसका हम इस्तेमाल करें।
जैसे रावण के सिर दस थे ,हम भी वही इंतज़ाम करें।
फोटो मिड डे का भेजें तो तकनीक वही इस्तेमाल करें।
ऐसी फोटोग्राफी से हम चूल से चूल मिला देंगे।
माना हमने ढेरो डिग्रियां लेेकर नौकरी पाई है।
कितनी कसौटी झेली हैं,तब जाकर नियुक्ति पाई है।
उसी कड़ी में एक चुनौती बन के प्रेरणा आईं हैं।
क्या बेसिक के शिक्षक ही है जो इस श्रेणी में आते हैं।
क्या दफ़्तर और डिग्री कालेज, इंटर कॉलेज पूरा समय पढ़ाते हैं।
हम शिक्षक शिक्षा के प्रेमी ,हर हाल में आज पढ़ा देंगे।
रेखा लेकिन मंत्र कौन सा जो घर में कोई घुट्टी घोल पिला देगे।
कौन भला संजीवन ऐसी जिससे लक्ष्मण के प्राण बचा देंगे।