मेहनत कर तू फल होगा
मेहनत कर तू फल होगा ,
आज नही तो कल होगा ।
मेहनत में ईमान तू रखना,
नही खुद संग धोखा होगा ।।
मेहनत कर …….
राह में कितने भी कांटे आएं,
संघर्षों से तू टकराए ।
उस तरकश का अमोघ बाण बन जा,
जो सबको भेद विजयी होता ।।
मेहनत कर………
एक दिन ऐसा आएगा ,
जब सब जग तू छा जाएगा।
जीवन में परमानंद होगा ,
सब मंगल ही मंगल होगा।।
मेहनत कर………
माता पिता उत्साहित होंगे ,
भाई बहन खुशियों में झूमे ।
तब जीवन सफल बनाएगा,
भर नीद चैन सो पाएगा ।।
मेहनत कर……….