Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Jan 2017 · 4 min read

प्रेम का ज्वार-१

भाग-१- प्रेम का ज्वार
—————–
प्रीति बेलि जिनी अरुझे कोई,अरुझे मूए न छूटे सोई।
प्रीति बेलि ऐसे तन बाढ़ा,पलुहत सुख बाढ़त दुःख बाढ़ा।
प्रीति अकेली बेलि चढ़ जावा,दूजा बेलि न संचइ पावा।
जायसी द्वारा रचित उक्त पंक्तियों का तात्पर्य यह है कि किसी को प्रेम के बेल में उलझना नहीं चाहिए क्योंकि इस उलझन से मृत्यु के बाद ही मुक्ति मिल पाती है। जब तन में प्रेमभाव का उदय होता है , तो सुख तिरोहित हो जाता है और दुःखों में वृद्घि हो जाती है।( जायसी के सूफ़ी कवि होने के कारण उनके प्रेम में विरह की प्रधानता है। इसी वजह से वो प्रेम को दुःख का कारण मानते हैं।) प्रेम रूपी बेल जहाँ फैलतीं है , वहाँ किसी और बेल का प्रसार नहीं हो सकता।
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे कालखंड आते हैं , जो सहज आकर्षण से से प्रारम्भ होकर खिन्नता , अवसाद एवं सीख के साथ ही समाप्त होते हैं । अपने जीवन के एक ऐसे ही समय की चर्चा इस संस्मरण में कर रहा हूँ । वैसे इस प्रस्तुति का मैं मुख्य किरदार नहीं हूँ , बल्कि सहायक किरदार हूँ।
बात उन दिनों की है , जब मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बी०एससी० की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था । परंतु परास्नातक का सत्र विलंबित होने के कारण ऐकडेमिक शिक्षा से मुक्त था । प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम उम्र से कम उम्र होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से भी दूर था । कुल मिलाकर जीवन में ठहराव था और मैं खलिहर था । ऐसी ही दशा कुछ मित्रों की भी थी , वो भी मेरी तरह खलिहर ही थे। उनमें से कुछ मित्र मेरे ही छात्रावास में थे और कुछ डेलिग़ेसी में रहते थे।
हमारे मित्र मंडली में मुख्य रूप से सुरेश सिंह चिंटू , समीर पांडेय , पंकज पांडेय , शाही आदि थे। चूँकि उस समय हमारे पास कोई काम नहीं था , तो हम विश्वविद्यालय के प्रांगण में मुक्त विचरण कर अपने समय का सदुपयोग करते थे । ज़्यादातर हम लोग विश्वविद्यालय के आर्ट्स फ़ैकल्टी में ही विचरते थे । हम सभी उम्र के उस ख़ास पड़ाव पर थे , जब विपरीतलिंगी के प्रति सहज और स्वाभाविक आकर्षण पनपता है । अतः अपने मुक्त विचरण के दौरान सौंदर्य दर्शन का भी आनंद प्राप्त करते थे । परन्तु यह दर्शन कुछ इस प्रकार का होता था कि केवल हमें ही पता होता था कि हम देख रहे हैं । परन्तु हम जिन्हें देख रहे होते थे , उनको तो एहसास ही नहीं होता था कि उनका कोई दर्शनाभिलाषी भी है । वैसे भी मेरे व्यक्तित्व में शुरू से ही शराफ़त कूट-कूट कर भरा था । इसलिए मैं अपनी इमेज बिल्डिंग पर ख़ास तौर पर ध्यान देता था । अतः चाहकर भी अपने लिए निर्धारित लक्ष्मण रेखा को लाँघ नहीं पाता था । यद्यपि इमेज के मायने तो वहीं होते हैं , जहाँ कोई आपको जानने वाला हो । जहाँ आप नितांत अपरिचित हों , वहाँ इमेज के क्या मायने ? ख़ैर जो भी हो मैं ख़ुद को लेकर कुछ ज़्यादा ही सतर्क रहता था । मेरे अन्य साथी अपनी इमेज को लेकर सतर्क नहीं रहते थे।
ऐसे ही मुक्त रूप से विचरते और कुछ काम से हम लोग विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गए थे । बैंक के अंदर अन्य ग्राहकों के अतिरिक्त ०२ कन्याएँ भी थीं । उन्हें देखकर टोली के तीनों सदस्यों की आँखें अचानक से चमक गयीं । इस चमक को शायद कन्याओं ने भाँप लिया । इससे उन्हें अपने सौंदर्य का अहसास हुआ और उनके मुखमंडल पर गर्व के भाव प्रकट हो गए । वो दोनों आपस में हँस कर बात करती और बीच-बीच में हम लोगों को देख भी लेती थीं । अब तो हमारी ख़ुशियों का ठिकाना न था । हमारे हृदय में कोमल भाव हिलोरे मारने लगी । बैंक का काम ख़त्म होने के बावजूद हमारे पाँव बैंक में ही जमे रहे । पाँव गतिमान तब हुए , जब दोनों कन्याएँ अपना काम निपटाकर बैंक से निकलने लगीं । हमारा सुख अब क्षणिक और मिथ्या हो गया था । ख़ुशी वेदना में परिवर्तित होने वाली ही थी कि बैंक के गेट से निकलते ही उन दोनों ने अचानक पलटकर हमारी ओर देखा और हँसी । अब उन्हें हमारा चेहरा जोकर जैसा होने के कारण या हमारी मनोदशा पर हँसी आ रही थी या किसी अन्य वजह से , इसका तो पता न था । लेकिन हम लोगों ने इसे अपनी ओर भी उनके आकर्षण के रूप में लिया । फिर क्या था , हम लोगों के मुरझाए चेहरे फिर से खिल गए और पाँव गतिमान हो गए । अब हम उनका अनुगमन करने लगे । कुछ दूर जाने के बाद हमें अहसास होता कि अब बहुत हो गया , अब वापस लौट जाना चाहिए। पर उसी क्षण वो पलटतीं और उनकी मुस्कान हमें पुनः आगे बढ़ने को विवश कर देती थीं । अब वो आगे-आगे और हम उनके पीछे-पीछे । लेकिन हममें से एक लोग शुरू से ही वापस लौटने को कह रहे थे , और वो हम दो मित्रों के कुछ पीछे रहकर हमसे कुछ दूरी बनाए हुए थी । इसका रहस्य हमें तत्काल तो नहीं पता चला , कुछ देर बाद पता चला । ख़ैर चलते-चलते वो विश्वविद्यालय परिसर से निकलीं और महिला छात्रावास के अंदर प्रविष्ट हो गयीं । अब तो हमारे लिए आगे के मार्ग बिल्कुल बन्द । वापस लौटना हमारी विवशता थी । हम सब बोझिल मन से वापस लौटने लगे । परंतु हमारे क़दम जकड़ से गए थे और वापसी में हमारा साथ ही नहीं दे रहे थे । ख़ैर किसी तरह हम वापस आए , विश्वविद्यालय परिसर से भी और कल्पना लोक से भी । वापस लौटते समय हम लोगों से दूरी बनाए रखने वाले मित्र चिंटू ने बताया कि उनमें से एक कन्या बी०कॉम० में उनकी सहपाठिनी थी , परंतु उन्हें उनका नाम तक नहीं पता था ।

——-क्रमशः

Language: Hindi
530 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*आदमी यह सोचता है, मैं अमर हूॅं मैं अजर (हिंदी गजल)*
*आदमी यह सोचता है, मैं अमर हूॅं मैं अजर (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
आशा का दीप
आशा का दीप
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
जिसका हक है उसका हक़दार कहां मिलता है,
जिसका हक है उसका हक़दार कहां मिलता है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
जिसके पास कोई चारा न हो
जिसके पास कोई चारा न हो
Sonam Puneet Dubey
खुद का नुकसान कर लिया मैने।।
खुद का नुकसान कर लिया मैने।।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
अधूरी दास्तान
अधूरी दास्तान
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
!!! होली आई है !!!
!!! होली आई है !!!
जगदीश लववंशी
यार मेरा
यार मेरा
ओसमणी साहू 'ओश'
"अगर"
Dr. Kishan tandon kranti
रामलला ! अभिनंदन है
रामलला ! अभिनंदन है
Ghanshyam Poddar
जन्म पर बाटी मिठाई
जन्म पर बाटी मिठाई
Ranjeet kumar patre
मैं जैसा हूँ लोग मुझे वैसा रहने नहीं देते
मैं जैसा हूँ लोग मुझे वैसा रहने नहीं देते
VINOD CHAUHAN
दोहे
दोहे
अशोक कुमार ढोरिया
#रचनाकार:- राधेश्याम खटीक
#रचनाकार:- राधेश्याम खटीक
Radheshyam Khatik
"बेढ़ब मित्रता "
DrLakshman Jha Parimal
ग़ज़ल _ गुज़र गया वो ख्वाब था , निखर गया वो हाल था ,
ग़ज़ल _ गुज़र गया वो ख्वाब था , निखर गया वो हाल था ,
Neelofar Khan
जागृति
जागृति
Shyam Sundar Subramanian
"अकेडमी वाला इश्क़"
Lohit Tamta
ये नामुमकिन है कि...
ये नामुमकिन है कि...
Ravi Betulwala
आपके द्वारा हुई पिछली गलतियों को वर्तमान में ना दोहराना ही,
आपके द्वारा हुई पिछली गलतियों को वर्तमान में ना दोहराना ही,
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मूल्य मंत्र
मूल्य मंत्र
ओंकार मिश्र
कहो उस प्रभात से उद्गम तुम्हारा जिसने रचा
कहो उस प्रभात से उद्गम तुम्हारा जिसने रचा
©️ दामिनी नारायण सिंह
कातिल उसकी हर अदा,
कातिल उसकी हर अदा,
sushil sarna
हाथों से करके पर्दा निगाहों पर
हाथों से करके पर्दा निगाहों पर
gurudeenverma198
कोई भी जीत आपको तभी प्राप्त होती है जब आपके मस्तिष्क शरीर और
कोई भी जीत आपको तभी प्राप्त होती है जब आपके मस्तिष्क शरीर और
Rj Anand Prajapati
*क्या देखते हो*
*क्या देखते हो*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
न जागने की जिद भी अच्छी है हुजूर, मोल आखिर कौन लेगा राह की द
न जागने की जिद भी अच्छी है हुजूर, मोल आखिर कौन लेगा राह की द
Sanjay ' शून्य'
हिलोरे लेता है
हिलोरे लेता है
हिमांशु Kulshrestha
किसान
किसान
Dp Gangwar
..
..
*प्रणय*
Loading...