प्रेम और मोह
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की प्रेम और मोह में बहुत ही महीन पर्दा है ,जहाँ प्रेम मजबूती प्रदान करता है वहीँ मोह इंसान को कमजोर बनाता है -जहाँ प्रेम स्वतंत्रता प्रदान करता है वहीँ मोह पैरों में बेड़ियाँ डालता है ,जहाँ प्रेम निर्णय प्रदान करने की शक्ति देता है वहीँ मोह हमें पंगु बनाता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की प्रेम दानवीर बनाता है और मोह स्वार्थी बनाता है ,प्रेम देना सिखाता है और मोह छीनना सिखाता है ,प्रेम त्याग की परिभाषा है और मोह द्वेष -ईर्ष्या का दूसरा नाम है ..,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की भले ही हम कितना ही कह लें की सत्यमेव जयते परन्तु इतिहास गवाह है की महाभारत से आज तक हर युद्ध में कहीं ना कहीं झूठ और प्रपंच का सहारा लिया गया भले ही उनका सहारा अधर्म पर धर्म की विजय के लिए हो …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की तकलीफ -दुःख -परेशानियां हमारे पूर्व और इस जन्म के घृणित पाप -गलत कार्यों का परिणाम है और सुख -वैभव -खुशियां हमारे पूर्व और इस जन्म के एकत्रित किये हुए पुण्यों का परिणाम है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??