प्रीति रीति देख कर
घनाक्षरी
प्रीति रीति देखकर,मीत मीत देखकर,
नैन नक्श देखकर, पीड़ा सह लीजिये।
सावन में प्रीत कर,पावन संगीत भर,
प्रीतम की पाती पढ, लिख व्यथा दीजिये।
लिख -लिख अभिलाषा, सब की हो मृदु भाषा
जीने की भी रहे आशा, प्रेम रस पीजिये ।
अँखियों से अँखियों में, झाँकता हूँ पंखियों से,
मनमीत सखियों से,चोरी मत कीजिये।
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम