प्रीतम के दोहे
प्रीतम के दोहे
कठपुतली के खेल से, सजा हुआ हर छोर।
जिसके हाथों आ गई, वही खींचता डोर।।//1
कहते हैं कुछ और कुछ, करते हैं कुछ और।
गिरगिट भी लज्जित हुआ, देख आज का दौर।।//2
मुखमंडल है राम का, उर रावण का मीत।
सीता दुविधा में पड़ी, किसके गाए गीत।।//3
घृणा-प्रेम दोनों सही, फूल-शूल अनुरूप।
शोभित गर्वित कार्य से, जैसे छाया-धूप।।//4
यंत्र-मंत्र से तंत्र को, रखिए ऊर्जावान।
महकें आँगन द्वार सब, गाए दुनिया गान।।//5
आलिंगन हो प्रेम से, वचन रूह का नूर।
प्रीतम जीवन फिर रहे, मस्ती से भरपूर।।//6
जैसी वाणी आपकी, वैसी बोले और।
प्रीतम मीठा बोलिए, खिले मधुर नित भौर।।//7
आर.एस. ‘प्रीतम’
सर्वाधिकार सुरक्षित सृजन