प्रवाह जीवन का –
प्रवाह जीवन का –
जीवन एक प्रवाह है –
हवा के झोंकों का
बरसात की बूंदों का
फूलों की महक का
भँवरों की गुंजन का ।
जीवन तो बस चलना है –
नदिया के पानी का
मदमस्त बयार का
झूमती बहार का
समय की पुकार का।
जीवन एक संगम है –
विविध अनुभवों का
रंगों के उत्सव का
भावों की अनुभूती का
व्यवहार में नीति का ।
जीवन एक संग्राम है –
भांति भांति लोगों का
अलग अलग मुद्दों का
अछे बुरे अनुभवों का
कर्म बल के प्रभाव का।
जीवन एक एहसास है –
हर खुशनसीब पल का
चुनौती भरे क्षण का
समभाव के हर मन का
मानवता के संबल का।