प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश आगमन
आज दिनांक १५/११/२०२१ क़ातिकारी बिरसा मुंडा की जन्म तिथि पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जम्बूरी मैदान भोपाल पधार रहे हैं।
स्वागत वंदन अभिनंदन है, आपका ह्रदय प़देश में
सुख शांति समृद्धि आनंद है,मेरे मध्य प्रदेश में
जनजाति बहुल क्षेत्र और सघन वन हैं
मध्यप्रदेश की जीवन रेखा,रेवा तट हैं
ओम्कारेश्वर महाकाल सिंहस्थ विश्व प्रसिद्ध हैं
बाघ और वन्यजीव अभयारण्य सूचीबद्ध हैं
नाना हैं फल-फूल यहां, गेहूं सरवती प्रसिद्ध है
खजुराहो ओरछा मंदिर महलों के नयनाभिराम दृश्य है
सांची स्तूप और भीमपैठका यूनेस्को में सूची बद्ध हैं
सुंदर शहर और कस्बे हैं, राजधानी की छटा निराली है
इंदौर जबलपुर और ग्वालियर,सबकी अदा निराली है
प्राकृतिक प्राचीन धरोहरों, जल जंगल जमीन से संपन्न है
जो आता एक बार यहां,दिल ❤️ अंदर से प्रसन्न है
अपार संभावनाएं हैं पर्यटन की, कृपया ध्यान दीजिएगा
मध्य प्रदेश की बिशेषताओं का,जन जन को लाभ दीजिएगा
आपको सादर अभिवादन धन्यवाद।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी