प्रदूषण
घोर प्रदूषण निगल जाएगा,
विश्व की इस हरीतिमा को ।
छोड़ जाएगा केवल पीछे,
काले धुएँ के प्रदूषण को ।
जहाँ थे कभी हरे- भरे मैदान,
वहाँ बन गए अब बड़े मकान ।
पेड़-पौधों को काटकर किया,
हरियाली का काम तमाम ।
मशीनीकरण के इस युग में,
पृथ्वी का सर्वनाश हुआ ।
इस घोर आधुनिकरण से,
कारख़ानों का विकास हुआ ।
हमें इस ख़तरनाक प्रदूषण से,
बचने की कोशिश करनी है ।
पृथ्वी को हरियाली से भरकर,
स्वर्ग -सी सुंदर बनानी है ।