*प्रदूषण : पॉंच शेर*
प्रदूषण : पॉंच शेर
_______________________
लगाकर मास्क चेहरे पर घरों से लोग निकलेंगे
खुली ताजा हवा अब सभ्यताओं में नहीं होगी
तुम्हारे इस शहर में लोग साँसें कैसे लेते हैं
यहाँ पर मास्क पहने घूमता कोई नहीं देखा
ये बारिश धुंध के मौसम को धोकर साफ करती है
अगर यह आँख से बरसे तो हो जाता है दिल हल्का
बड़े शहरों में जाऍं तो, जरा कुछ सोचकर जाऍं
वहाँ पर आप जाकर साँस लेंगे तो भला कैसे
गरीबों के लिए मुश्किल-भरे दिन आ गए हैं अब
दुकानों से हवा ताजी भला कैसे खरीदेंगे
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451