प्यार जिंदगी का
कभी है धूप कभी है छांव
मद्धिम सर्द हवाएँ है कशिश
मौसम कि कहती है हंसी अंदाज़
लाया हूँ।।
कसक दिल मे उठती है साँसों कि
हस्ती धड़कन कि मस्ती कहती है
सुर्ख सुबह गुलज़ार चेहरा
शाम शर्माया चेहरा
लम्हा लम्हा मुस्कान चेहरा
ढले शाम चांद का सेहरा चेहरा
हंसी चेहरे कि खुशियों का पैगाम लाया हूँ।।
कभी है धूप कभी है छांव
मद्धिम सर्द हवाएँ है कशिश
मौसम कि कहती है हंसी अंदाज़
लाया हूँ।।
कही यादे कही राहे ए कहती है
चमन में चांद का आना
चाँदनी का तराना
बहारों में आंशिक
भैंरों का गुनगुनाना
चमन बहार लाया हूँ।।
कभी है धूप कभी है छांव
मद्धिम सर्द हवाएँ है कशिश
मौसम कि कहती है हंसी अंदाज़
लाया हूँ।।
अंधेरों कि उदास जिन्दंगी
अरमानों उजाले कि तलाश
कभी बैचैन टूटती आश
कभी टूटती आश का विश्वास
जिन्दंगी का रौशन
चिराग लाया हूँ।।
कभी है धूप कभी है छांव
मद्धिम सर्द हवाएँ है कशिश
मौसम कि कहती है हंसी अंदाज़
लाया हूँ।।