प्यारी बिटिया
मत कैद करो नन्ही सी जान को,
उसे खुले आसमान मे उड़ने तो दो,
वो कुछ नया कर दिखायगी,
उसे दुनिया से जुड़ने तो दो,
भोली है सीधी है पर सब जानती है वो,
अपने पंखों को अच्छे से पहचानती है वो,
मत सोचो काश कोई बेटा होता,
बिटिया तुम्हारी सबसे प्यारी है,
पुरुषों से बेहतर आज की नारी है,
ये सूचना जनहित में जारी है,
पढ़ाओ लिखाओ उसे आगे बढ़ाओ,
हर परिस्थिति से लड़ना सिखाओ,
किसी जानवर की उसे बुरी नज़र न लगे,
उसे ऐसी बहादुर शेरनी बनाओ,
आज तुम सहारा दोगे कल वो तुम्हारा सहारा बनेगी,
हर मझधार से बचायगी वो तुम्हारा किनारा बनेगी,
फिर खुद कहोगे ये हमारे घर की फुलवारी है,
दस बेटों पर भारी ये प्यारी बिटिया हमारी है।
✍️वैष्णवी गुप्ता(Vaishu)
कौशांबी