पेड़ लगाओ
माली दादा पेड़ लगा दो
आम पपीता और अनार।
पेड़ हमारे जीवन दाता
चलो करें इनका आभार।।
हम सब मीठे फल खाएंगे
स्वस्थ रहेंगे फल खाकर।
दोस्त सभी मिलजुलकर खेलें
खाते हैं सब फल धोकर।।
फूल लगाना माली दादा
गेंदा चंपा और गुलाब।।
और चमेली,मोगरा भी हो
महक उठेगा सारा बाग।।
लदी हुई फूलों की डाली
देखो झुक-झुक ये जाती
देखी जो फूलों पर रंगत
बागों में तितली आती।।
विजय बेशर्म