” पुष्कर वाली धुलंडी “
” पुष्कर वाली धुलंडी ”
गोवर्धन देखा नवरात्रा देखा देखी होली भी
दिवाली देखी राखी देखी देखा दशहरा भी
तीज देखी संक्रांति देखी सब देखे तैयोहर
पुष्कर वाली धुलंडी जैसा कुछ भी नहीं है,
पंजाब देखा, हिमाचल देखा देखा गुजरात
बॉम्बे देखा गोवा देखा देखा बिहार केरला
कर्नाटक तमिलनाडु देखा देखा हरियाणा
उत्तराखंड देहरादून जैसा कुछ भी नहीं है,
बर्गर खाया खाई चाउमीन खाया मोमोज
समोसा खाया डोसा खाया खाया पिज्जा
पाव भाजी खाई भटूरा खाया खाई इडली
कुशालगढ़ वाली कचोरी सा कुछ भी नहीं है,
लेज़ खाए कुरकुरे खाए खाए पॉपकॉन भी
अंकलचिप्स खाए मटर खाए खाई मूंग दाल
टेस्टी खाई फैन खाए खाए रस और टोस्ट भी
ढाबे की चाय भुजिया जैसा कुछ भी नहीं है,
क्रूज़ में खाया हवाई जहाज में बैठ भी खाया
समुंद्री जहाज में खाया खाया बीच किनारे भी
पहाड़ों और जंगल में खाया खाया महंगे रेस्त्रां में
नदी किनारे बैठ मैगी खाने सा कुछ भी नहीं है,
हाइकिंग की ट्रैकिंग की करी पैदल यात्रा भी
पैरासेलिंग की एटीवी राइड की और पैरा मोटर
बंजी जंपिंग की एयरसफारी और हेलीकॉप्टर
बीच वाली स्पीड बोटिंग जैसा कुछ भी नहीं है,
चेराई बीच घूमे, मरीना बीच घूमे और जुहू भी
केरला बीच की सुंदरता देखी और लक्षदीप
मालदीव आइसलैंड देखा और सिक्किम भी
अंजुना बीच की शांति जैसा कुछ भी नहीं है,
ऑरेंज बार खाई मैंगो बार खाई और रासभरी
मटका कुल्फी खाई चोकोबार खाई वनीला भी
स्ट्रॉबेरी खाई रबड़ी खाई और खाई लीची भी
कसाटा आइसक्रीम जैसा कुछ भी तो नहीं है,
जलजीरा पिया नींबू पानी पिया और सोडा भी
सिकंजी पी पेप्सी पी और पी कोका कोला भी
थम्स अप पी ड्यू पी और पी एनर्जी ड्रिंक भी
झाकरे की सिली लस्सी सा कुछ भी नहीं है,
होटल में रुके विला में रुके और रिजॉर्ट में
हाउस बोट में रुके और रुके फाइव स्टार
ट्री हाउस रुके महल में रुके और चोटी पर
गोबर लेप की खुड्डी जैसा कुछ भी नहीं है,
चावल खाए पकवान खाए खाया हलवा
खिचड़ी खाई दलिया खाया खाया पनीर
बिरयानी खाई उपमा खाया खाया उत्तपम
लाल मिर्च और रोटी जैसा कुछ भी नहीं है,
अनार खाया पपीता खाया खाया अनानास
सेब खाया लीची खाई खाया ड्रैगन फल भी
आम खाया केला खाया खाया अंगूर खजूर
खट्टे मीठे रसीले बेर जैसा कुछ भी नहीं है,
कतली खाई खोआ खाया खाया रसगुला
गुलाबजामुन खाया डोडा बर्फी व जलेबी
रसमलाई खाई कलाकंद खाई व पाकीजा
गुलगुला सुहाली जैसा कुछ भी तो नहीं है,
समुंद्र में नहाए जोहड़ में नहाए नहर में भी
बीच में नहाए नोजल में नहाए फव्वारे में
वाटर पार्क में नहाए नहाए कुंड तालाब में
ठंडी बारिश में नहाने जैसा कुछ भी नहीं है,
जींस पहनी टी शर्ट पहनी और कमीज भी
पैंट पहनी पाजामा पहना और निक्कर भी
हैट पहनी टोपी पहनी और पहनी चश्मा भी
धोती और खंडवे जैसा कुछ भी तो नहीं है,
पलाजो पहना साड़ी पहनी और सलवार भी
टॉप जींस पहने सैंडिल पहनी और हील भी
पटियाला पहनी लैगी पहनी और शरारा भी
दामन कुर्ती जूती जैसा कुछ भी तो नहीं है,
जहाज देखी कश्ती देखी और बहती नाव
बस देखी कार देखी और देखी मेटाडोर भी
बाइक देखी रिक्शा देखी और देखी स्कूटी
एटलस साइकिल जैसा कुछ भी तो नहीं है,
पैन देखा पेंसिल देखी और देखी कलम भी
जैल देखा बाल देखा और देखा फाउंटेन भी
ब्रश देखी कलर देखा और देखा अक्रेलिक
आली तकती स्याही जैसा कुछ भी नहीं है,
एसएमएस देखा मोबाइल और एंड्रॉयड भी
एप्पल देखा टैब देखा और देखा लैपटॉप भी
कंप्यूटर देखा नोटपैड देखा तथा सॉफ्टवेयर
लैंडलाइन टेलीफोन जैसा कुछ भी नहीं है,
पींग देखी और राम लक्ष्मण झूला भी देखा
डिज्नी वर्ल्ड झूला झूले वांड्रेला का झूला भी
ब्रेक डांस झूला व्हील झूला और स्काई वॉक
बापू के मजबूत कंधे जैसा कुछ भी नहीं है,
सॉस खाया फ्रूट जैम खाया और जैली भी
हरी चटनी खाई आचार खाया खाई मिर्च
बटर खाया म्यूनिज खाया और विनेगर भी
अलूणी घी जैसा स्वादिष्ट कुछ भी नहीं है,
नीम देखा पीपल देखा और देखा बरगद
देवदार देखा चंदन देखा और देखा बबूल
सालवृक्ष देखा जायफल देखा व सागवान
शीतल शीशम जैसा लेकिन कुछ भी नहीं है।