पुलिस की नौकरी नहीं होती आसान ..
पुलिस की नौकरी नहीं होती आसान ,
आते हैं इनके जीवन में अनेकों व्यवधान ।
कभी बेचारे किसी भ्रष्ट नेता और
रसूखदार लोगों द्वारा कठपुतली की तरह
नचाए जाते ।
तो कभी अपने ही प्रियजन ना साथ दें
और कर बैठे बगावत ।
कौन समझे आखिर इनकी पीड़ा ?
ईमानदारी की राह पर चलने का जिसने उठाया हो बीड़ा ।
सिपाही का कमज़ोर पक्ष जानकर उसे रिश्वत खोरी
हेतु उकसाएं ,डराए और धमकाए ।
और गर न माने तो गहरी साजिशों से फंसाए ।
अपनी वर्दी पर दाग न लग पाए इसीलिए
सहते प्यारे यातनाएं ।
तबादले करके इन्हें परिवार से दूर बीहड़ स्थानों /
डाकुओं और आतंकवादियों के क्षेत्र में भिजवाएं ।
अंततः यूं ही नहीं सजता इनके सीनों पर मेडल ।
कांटों की राह पर चलके ही मिलता है ,आगे
फूलों का सफर ।
सच है पुलिस की नौकरी नहीं होती आसान ।