पुराना फोटो(बाल कविता)
पुराना फोटो(बाल कविता)
■■■■■■■■■■
मिला पुराना फोटो तो मैं बोला
“माँ ! बतलाओ
इस फोटो में कौन-कौन हैं ?
थोडा तो समझाओं”
माँ बोली “यह छुटकू-मुटकू
तुम ही एक बरस के
तुम्हें गोद में दादी ने
खिंचवाया फोटो हँस के
इसको देखो नाम रखा था
यह लम्बू यह छोटू
अगल-बगल टिंगू मिंगू है
रोने वाला रोटू”
मैने नाम लिखे फोटो पर
जो माँ ने बतलाए
माँ बोली “यह ठीक किया
अब तू भी भूल न पाए”
■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता: रवि प्रकाश, रामपुर