पितृ पक्ष
हाइकू
पक्ष पितृ में
याद उनको आप
कर लीजिये
2
क्वार माह में
आये घर हमारे
पूजा कीजिये
3
अर्चना कर
ले आशीष उनका
तृप्त कीजिये
4
धरा पर वे
पधारें है तुम्हारी
दो उन्हें खुशी
5
लोट फिर से
उस लोक जायेगें
प्रेम कीजिये
6
भर पेट दो
खाना उनको तुम
जल से सिक्त
7
पितृ अर्पण
फर्ज तुम्हारा अब
यही आचार
8
इनका मिले
आशीर्वाद आपको
जीवन तेरा
9
फिर महक
उठेगा महक सा
बसंत जैसा
10
जो आज करो
पितरो को प्रसन्न
बालक देखें
11
देख कर वो
सीखेंगे मान देना
आपको फिर
12
श्राद्ध कर्म से
तुमको करेंगें वो
धन्य हमेशा
डॉ मधु त्रिवेदी
content