पापा हैं
आराध्य सदा, पूज्य सदा
चरणों मे जिनके विश्व सदा
कोई और नही मेरे पापा हैं
प्रोत्साहन की मिसाल बने हैं
एकता का सूत्र सदा देते
कोई रूठ जाएं अगर तो
मानना तो पापा को ही आता
जो प्यार करे सम्मान करे
कोई और नही मेरे पापा है
जिने की नई परिभाषा बताई
सिखाया करना सम्मान बड़ों का
ऊचा उड़ना सिखाया जिन्होंने
कोई और नही मेरे पापा हैं
विश्व का सारा प्यार जो लाएं
लाएं थे कई आशीर्वाद यहाँ
क्या उधार चुकाये उनका
जो बिना मांगे सब काम किये
कोई और नहीं मेरे पापा हैं।