पापा मेरे पापा
कई दर्द सीने मे लेकर
दुनिया में चलना सिखाते हैं
दूजा ना और कोई मेरे पापा हैं
सच्चाई की हमेशा राह दिखाते
झूट का हर साया हटाते हैं
बिन बोले जो दुःख जान जाए
वही तो मेरे पापा हैं।
बुरा कभी ना सोचे बच्चे का
हर दम साथ निभाते हैं
लाख बुरा कहे जमाना
पर पापा ने उत्साह बढ़ाया हैं
छुपकर दुःख सह लेते सारे
कभी नही पर बोले हैं।
सागर सी विशालता दिखाते हैं
इरादे होते जिनके नेक सदा
बच्चों की एक आहट से
सब कुछ भूल वो आते हैं
लोग करे कई बाते लेकिन
पापा मे ही जग समाये हैं