पापा के होने से…
पापा के होने से घर चलता है
परिवार का संसार सुधरता-सँवरता है
तिनका-तिनका जुटाकर पूरा आशियाना बनता है
सम्बन्धों की बुनियाद, रिश्तों का ठिकाना बनता है
अच्छा- बुरा दौर आकर गुजरता है
पापा का होना सभी में हौसला भरता है
स्नेह,आशीर्वाद और सुकून मिलता है
उम्मीद की किरणों संग नया सूरज उगता है
पापा का होना एक अलग ही अहमियत रखता है
पापा के होने से आशियाना महकता है।
– मानसी पाल ‘मन्सू’