*पाए हर युग में गए, गैलीलियो महान (कुंडलिया)*
पाए हर युग में गए, गैलीलियो महान (कुंडलिया)
_________________________
पाए हर युग में गए, गैलीलियो महान
जिनका दुश्मन बन गया, उनका अनुसंधान
उनका अनुसंधान, कहॉं सत्ता को भाते
मिलना था सम्मान, जेल में डाले जाते
कहते रवि कविराय, मॉंग कर माफी आए
जीवन-गति स्वाधीन, बचा फिर भी कब पाए
————————————–
( गैलीलियो (1564 – 1642): महान वैज्ञानिक जिसने अनुसंधान से यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर पृथ्वी घूमती है। जिस पर उसे जेल में डाल दिया गया। माफी मांगने पर मजबूर किया गया। नजरबंदी के दौरान ही उसकी मृत्यु हुई।)
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451