पहेलियां
पहेलियां
कृपया सभी इनका उत्तर दें
श्रीनगर से चोर भागा ,कानपुर में पकड़ा गया।
हस्तिनापुर में चला मुकदमा ,नागपुर में मारा गया।
दूर देश से आती परियां ,तरुओं पर आ वास किया।
पुष्प वाटिका इनको भाती ,अमृत रस का पान किया।
श्रीनगर में आग लगी ,गुजरात में हुआ धुआं – धुआं।
कन्याकुमारी में बादल गरजा, गढ़ -गढ़ का भारी शोर हुआ।
एक घर की दो बहुएं ,दोनों काम में बड़ी महान।
बड़ी सब को अलग करें ,छोटी जोड़े सबको समान।
बीजे रोड़ ,उगते झाड़।
लगते निंबू , खिलते अनार ।
जो यह मुझे वह अति सुजान, जो न बूझे वह मुझसे पूछे ,अपनी नादान बहन जान।
ललिता कश्यप गांव सायर जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)