पशुता
कभी कभी तो लगता है
सब कुछ खाली सा,
तो कभी यूँ जैसे
भरा हुआ है गले तक
क्या लेकिन??
गुस्सा, प्यार , थोड़ा अहसास
मेरे मनुष्य होने का
सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ होने का
लेकिन कभी लगता है
दबी है पशुता भी कहीं भीतर मेरे ,
जिसे छुपाता हूँ मैं सबसे
पर यह उभर उभर कर आती है गले तक ,
शैतान छिपा है हर सुंदर चेहरे के पीछे ,
आता है यह नज़र वक्त बेवक्त
जब नहीं होता कुछ मर्जी का,
जब दबता है यह बेबसियों के नीचे,
जब अपमान का घूंट पिया जाता है ,
जब वो सहना पड़े जो नहीं है सहनशील ,
आवेश मारता है आवेग ,
दबी भावनाएं बनती है आक्रोश,
वही आक्रोश पशुता का रूप बनता है ,
जो दबी है सभी के अंतर्मन में ,
थोड़ी पशुता यकीनन थोड़ी पशुता ,
करे कोई लाख इंकार ,
या छुपाये बार बार ,
सब में है थोड़ी पशुता
यकीनन थोड़ी पशुता !!