पल पल बदल रहा संसार
पल पल बदल रहा संसार
खाना पीना रहना बदला
बदल गया व्यवहार
पाप पुण्य का मानव जग में
करे न जरा विचार
पल पल बदल रहा संसार
गांव बदल गए शहर बदल गए
बदला आपस में प्यार
तीज और त्योहार बदल गए
औपचारिक शिष्टाचार
पल-पल बदल रहा संसार
बदल रहे हैं रिश्ते नाते
बदल रहे हैं यार
मतलब कि इस दुनिया में
चहुंओर हुआ व्यापार
पल-पल बदल रहा संसार
वही है धरती वही गगन है
सूरज चांद सितारे
बदल रही इंसानी फितरत
नित मानव मूल्य घटा रे
धरती पर मरती मानवता
उठ कर इसे संवार
पल-पल बदल रहा संसार
सुरेश कुमार चतुर्वेदी