पर्यावरण पर हाइकू
पर्यावरण पर हाइकू
*******
१ )
प्रदूषण से
दम तोड़ती धरा,
मांगती वृक्ष !!
२)
जंगल कटे,
नित प्रदुषण बढे,
समझे कौन !!
३)
बहता देख,
आँचल पे तेज़ाब,
धरा थर्राये !!
४)
कटते वन,
प्रदुषण का जोर,
बढ़ते जन !!
५)
नाम विकास,
जंगल काटकर
करे विनाश !!
६)
कटते वन,
संतुलन बिगड़े,
फटते घन !!
७)
संतति वृक्ष,
सम्पदा से भरते,
भू माँ का वक्ष !!
!
स्वरचित : डी के निवातिया