परीक्षण
मानवता के इतिहास में शायद पहली बार हुआ है ।
नोट बन्दी के एक नियम का हर व्यक्ति पर असर हुआ है ॥
धैर्यवान होना जीवन में बहुत बड़ा गुण माना जाता ।
एक निर्णय के कारण व्यक्ति कितना धैर्यवान हुआ है ॥
किसने सोचा था कठिनाई इतनी सारी सहनी होंगी ।
सहकर हर कठिनाई बोले जो भी हुआ है सही हुआ है ॥
सहन शक्ति की सीमा देखो दुःख परिवार में फैला हुआ है ।
माथे पर नहीँ शिकन है उसके निवारनों में लगा हुआ है ॥
आने वाले सुख की खातिर सब कुछ सहने को तैयार ।
सहन शक्ति का ऐसा परीक्षण देश में पहले नहीँ हुआ है ॥