परिश्रम/मेहनत
परिश्रम/मेहनत
१-सुख किंचित
दुख है बहुतेरे
फिर भी जीना
२-दृढ़ विश्वास
कार्य के प्रति चाव
कर प्रयास
३-चींटी का श्रम
कभी ना हो विफल
नहीं ये भ्रम
४-सूर्य जो जागा
दुम दबा के भागा
तम अभागा
५-दीप ने लिखे
प्रकाश के आलेख
पढ़ के देख
६-अटल मन
परिश्रम तू कर
सफल बन
७-कवि कलम
सच्चाई है दर्शाती
तम मिटाती
८-कठोर श्रम
पहुँचाए मंजिल
सिद्ध प्रयास
९-किए जा श्रम
गहन अध्ययन
मिलेगा यश
१०-अटल मन
कर तू मेहनत
सफल बन
मौलिक
आभा सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश