*पथ संघर्ष*
शक्ति करें जो लौह अगर
दहन जरूरी होता है,
चमक सके जो स्वर्ण अगर
तपन जरूरी होता है,
सब कुछ जग में संताप नहीं
संतोष जरूरी होता है l
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
तकदीर तभी तक सक्षम है
गर तदबीर तुम्हारा साथी है ,
यूं ही नहीं मिलती मंजिल
जो सुख पाने के आदी हैं ,
विश्राम त्याग कर पूर्ण रूप से
अंगारों पर चलना होता है l
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
लहरों के भय से मार्ग कहां तक तुम पाओगे ,
चट्टानों से टकराने की शक्ति नहीं गर लाओगे,
फिर मकसद तक पहुंचाने का
जुनून जरूरी होता है l
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
धरती को भी अंकुर हेतु हृदय फाड़ना होता है ,
ठोकर मार नीर को भी आगे ही बढ़ना होता है ,
मधुर हवा को वेग बदलकर
अपना एहसास बताना होता है l
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
मनुज धैर्य के साथ अगर यदि शक्ति का संयोज करें ,
फिर जीवन के समस्त सुखों का उपयोग करें ,
बीत चुकी सब बाधाओं का
विचार जरूरी होता है l
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
लक्ष्य तक यदि पहुंचना है
तो संघर्ष जरूरी होता है ll
Shashank Mishra