पढ़ाई
सुबह की किरने छूने लाई,
ज्ञान की राह में, पढ़ाई बनाई।
किताबों के सागर में खो जाए,
ज्ञान की लहरों में, मन बह जाए।
शिक्षक की मुस्कान सिखाए,
सपनों को हकीकत में बदलाए।
हर पुस्तक एक जहाज है सवार,
ज्ञान के समुंदर में, बढ़ता रहे इंसान।
शब्दों का संग्रह, ज्ञान का अनूठा सागर बढ़े हरदम,
पढ़ाई की ओर बढ़ता हर एक कदम।
सिखाती है किताबें जीवन का मतलब,
जिद्यासा के चाह में है जीत की तलब ।