Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Aug 2021 · 5 min read

*पक्षियो की स्वर्णिम गाथा*

पंख को फङफङाए ।
हवाओ को चीरे ।
चले जा रहा जो।
आसमाँ में उङे ।
खेत-खलिहान ।
दरिया,मकान ।
ताल-तलैया पर नजरे गङाए ।
खाने को जो ढूंढ रहे कीड़े ।
गिद्ध,चील,बाज,शुतुरमुर्ग, उकाब।
पक्षी ये बङे शातिर ।
पलक झपकते करते शिकार ।
दृष्टि इनकी द्रुत अपार ।
प्राकृतिक संतुलन को रखते जो बरकरार ।
चोंच टेढी-सीधी किसी की ।
खाने का अलग-अलग प्रकार ।
रूप,रंग,आकार है भिन्न ।
तौर-तरीके इनके नवीन ।
पक्षी हमें बहुत कुछ सीखाते।
पंख से नही हौसलो से उङान होते बताते ।
काकभुशुण्डि-गरूण संवाद आत्मज्ञान से जोड़े जाते ।
क्रौंच पक्षी के जोड़े को क्रीडा करते देख ।
बाल्मीकि तमसा नीर-तीर स्नान करत अति हर्ष निरेख ।
सहसा निषाद के एक बाण से ।
क्रौंच नर हो लहुलुहान सिधार गया परलोक ।
सह न सकी इस शोक को मादा क्रौंच ।
अपने मृत पति को देख ।
प्राण भी उसने त्यागे ।
तङपकर दिल मे लिए क्लेश ।
तमसा-नीर उठाए हाथ में ।
जुबान पर मां शारदे साथ में ।
निकला बाल्मीकि के मुख से ।
सृष्टि का पहला वो दैवीय श्लोक ।
हरषे सुन नर,मुनि, देव , कोक ।
बहेलिए के इस कुकृत्य के लिए दिया उन्होने शाप ।
हुआ अंतिम वैराग्य उन्हे जब ।
क्रौंच की पीड़ा सकी न दब।
रच डाले बाल्मीकि रामायण महाकाव्य तब ।
ये तो एक पक्षी की ही देन थी ।
महर्षि बाल्मीकि की ज्ञान रेणु जो थी ।
अग्नि, इंद्रदेव के द्वारा ली गई एक परीक्षा ।
महाराज शिबि के न्याय की सुन रखी थी महिमा ।
बन गए अग्नि देव कबूतर ।
बाज बने इंद्रदेव ।
झपटा बाज कबूतर पर ।
हो आतुर करने को शिकार ।
कबूतर भागी जान बचाने को ।
बाज से पीछा छुङाने को ।
गई महाराज शिबि शरण को ।
महाराज मेरी रक्षा करो ।
बाज लगा मुझे मारण को ।
देख न सके महाराज शिबि इस दुःख, दारूण को ।
बाज ने बोला महाराज ।
मैं हूं कई दिनो से भूखा ।
मांस का एक टुकड़ा तक न चीखा ।
है मेरा आहार शिकार ये ।
इसको खाने को दे दो मुझे ।
कबूतर चिल्लायी महाराज की ओर देख ।
महाराज मेरी रक्षा करो,रक्षा करो।
महाराज शिबि के सामने थी परिस्थिति विकट ।
सोचे महाराज कैसा है ये धर्मसंकट ।
महाराज ने तब लेकर फैसला ।
कहा हे! बाज भूख से तुम्हारी जा रही आवाज ।
मैं तुम्हारी भूख अवश्य मिटाऊंगा।
मैं तुम्हे भरपेट खिलाऊंगा ।
कबूतर के बदले मैं खाने को दूंगा तुम्हे अपना मांस ।
अवश्य बूझेगी तुम्हारी प्यास ।
महाराज ने तराजू मंगवायी ।
दरबार में सामने टंगवाई ।
काट अपनी भुजा को ।
तराजू के पलङे पर कबूतर जितना रखी मांस ।
पर हुआ न कांटा टस से मस ।
मन में जन्मी अभिलाष।
अपने इक-इक अंग को काटा ।
कटे अंग हो लहुलुहान ।
तेजी से थे रहे उछल ।
महाराज की जान जा रही थी निकल ।
पर कांटा हिलने को था ही नही सफल ।
फिर खुद बैठ गए ।
महाराज उस तराजू पर ।
तब जाकर उठी कबूतर ।
पलङा एक समान था ऊपर ।
देख महाराज के इस न्याय को ।
आए अग्नि, इन्द्र अपने स्वरूप को ।
सशरीर कर महाराज शिबि को ।
कहा धन्य हो इस न्यायवीर को ।
शत – शत् नमन इस धीर को ।
कह अग्नि -इन्द्र चले अपने धाम को ।
गरुण जटायु पक्षी को कौन-कैसे भूलाए ।
मां सीता की रक्षा करते ।
राम -नाम लें स्वर्ग सिधाए ।
मां सीता का पता बताए ।
रावण का नाश जताए ।
किए अंत्येष्टि राम-लखन ।
पिता -सा मान बढाए ।
सम्पाती अग्रज जटायु ।
बैठा सिंधु तीर पंख जलाए ।
अंगद,हनुमान, नल-नील, जामवंत।
सीता खोज में हो विफल ।
जब अपना करने जा रहे थे अंत ।
हंसा सम्पाती खिल-खिलाकर ।
मिला आहार आज मुझे भरपेट ।
कहे हनुमान आए काम ।
हम एक पक्षी के ।
कर ले कुछ काम ही नेक ।
गरूण जटायु का राम जी पर है उपकार ।
सुन सम्पाती अपने अनुज की पुकार ।
पूछा उसने सारा समाचार ।
फिर कहा गिद्ध दृष्टि अपार ।
मां सीता बैठी ।
अशोक तले लंका में ।
डूबी किसी सोच में करूणहार ।
पक्षियो की पहुंच हर समय के द्वार ।
राम-लखन नागपाश को गरुण ने कांटा ।
बचाया जाने से उनको मृत्यु द्वार।
गरुण को जन्मा उसी क्षण अंहकार ।
आज खुद विधाता न बच सके हमने किया उबरनहार ।
पक्षियो की गाथा विस्तृत है वर्णन।
काग के भाग बङी सजनी हरि हाथ से ले गयो माखन रोटी ।
समझ ले जो इस कविता सार को।
हंस-सा दूध-पानी निकार को ।
बन जाए वो प्रबुद्ध ।
पा जावे पार इस माया संसार को।
स्वाति नक्षत्र बूंद को तरसे ।
स्वाति पक्षी पीने को तङपे ।
पीने को सलिल उस मुहूर्त की ।
स्वाति -चातक जल समान जीवन रस की ।
तोते की मीठू ।
कोयल की कुक्कू ।
पपीहे की पीहू ।
गौरैये की चींचू ।
मोर की केकी ।
बगुले की शेखी ।
मन हर्षे ये हर पल ।
मनोरम छटा इनकी देखी ।
घास,पत्ती, चुनकर तिनका ।
बनाते ये अपना घोंसला।
छत केक छज्जे पर ।
खिड़की के ऊपर ।
पेङ की डाली पर ।
संकेत भी देते ये होनी -अनहोनी के ।
छोङ जाते उसका घर पक्षी ।
कुछ अपशकुन होने पर ।
घर में चमगादङ आते बुरी सांया होने पर ।
मरखोया पक्षी बोल जो देती ।
बङे बुजुर्ग कहते ये ठीक नही ।
ऐसा कहते वो विकट परिस्थिति होने पर ।
चुगती दाने छत पर।
चावल,कीड़े खाती निगल कर ।
पिजङे मे कर कैद तोते,रंग -बिरंगी पक्षी रखते ।
क्योंकि उन्हे अपनी शान शोभा बढाने होते रौनक को दिखाने होते।
देख इस दृश्य को अपने आजादी के संदर्भ में सोचे ।
करना बेजुबान पखेरू के शिकार।
अपराध है ये कहती संविधान ।
इसकी भी कठोर सजा है ।
पक्षी को मारना कानूनन जुर्म है ।
राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए दण्ड कठोर है ।
विलुप्त हो गए गिद्ध ।
दिखते कहां अब चील ।
बनी रही अगर ऐसे ही हालत ।
भरेगी रेड डाटा बुक ।
सब जाएगा मिट्टी में मिल ।
डाक्टर सलीम अली पक्षी के जनक ।
नाचते थे जो पक्षी राग पर तुनक।
अमवा पे बैठी कोयलिया जब गाए ।
कनवा अमृत रस से सराबोर हो जाए ।
आओ हम करे यह संकल्प ।
प्रकृति के सूनेपन को हटाए ।
पक्षियो का हो कलरव ।
हर विहान नई धुन गाए ।

☆☆RJ Anand Prajapati ☆☆

Language: Hindi
1 Like · 419 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
उलझी रही नजरें नजरों से रात भर,
उलझी रही नजरें नजरों से रात भर,
sushil sarna
कुछ अपनी कुछ उनकी बातें।
कुछ अपनी कुछ उनकी बातें।
सत्य कुमार प्रेमी
फर्क़ क्या पढ़ेगा अगर हम ही नहीं होगे तुमारी महफिल में
फर्क़ क्या पढ़ेगा अगर हम ही नहीं होगे तुमारी महफिल में
shabina. Naaz
पहले आसमाॅं में उड़ता था...
पहले आसमाॅं में उड़ता था...
Ajit Kumar "Karn"
एक विचार पर हमेशा गौर कीजियेगा
एक विचार पर हमेशा गौर कीजियेगा
शेखर सिंह
उस दर पर कोई नई सी दस्तक हो मेरी,
उस दर पर कोई नई सी दस्तक हो मेरी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मदद का हाथ अगर तुम बढ़ा सको तो चलो
मदद का हाथ अगर तुम बढ़ा सको तो चलो
Anis Shah
बहुत ही हसीन तू है खूबसूरत
बहुत ही हसीन तू है खूबसूरत
gurudeenverma198
गंगा- सेवा के दस दिन💐💐(दसवां अंतिम दिन)
गंगा- सेवा के दस दिन💐💐(दसवां अंतिम दिन)
Kaushal Kishor Bhatt
आज देव दीपावली...
आज देव दीपावली...
डॉ.सीमा अग्रवाल
*चाल*
*चाल*
Harminder Kaur
आश्रम
आश्रम
इंजी. संजय श्रीवास्तव
असहाय वेदना
असहाय वेदना
Shashi Mahajan
*सैनिक लड़ता है सीमा पर, भारत की रक्षा करता है (राधेश्यामी छ
*सैनिक लड़ता है सीमा पर, भारत की रक्षा करता है (राधेश्यामी छ
Ravi Prakash
वो मुझे
वो मुझे "चिराग़" की ख़ैरात" दे रहा है
Dr Tabassum Jahan
सच्चे होकर भी हम हारे हैं
सच्चे होकर भी हम हारे हैं
नूरफातिमा खातून नूरी
नव वर्ष
नव वर्ष
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
कीमती
कीमती
Naushaba Suriya
नेता
नेता
surenderpal vaidya
जनक देश है महान
जनक देश है महान
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बुद्ध पूर्णिमा
बुद्ध पूर्णिमा
Dr.Pratibha Prakash
बह्र .... 122 122 122 122
बह्र .... 122 122 122 122
Neelofar Khan
■ बड़ा सवाल ■
■ बड़ा सवाल ■
*प्रणय*
कलेजा फटता भी है
कलेजा फटता भी है
Paras Nath Jha
अटल सत्य मौत ही है (सत्य की खोज)
अटल सत्य मौत ही है (सत्य की खोज)
VINOD CHAUHAN
कवि -प्रेयसी
कवि -प्रेयसी
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
जय श्री राम
जय श्री राम
Indu Singh
ज़िन्दगी दर्द का
ज़िन्दगी दर्द का
Dr fauzia Naseem shad
2888.*पूर्णिका*
2888.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
रिश्तों का खेल
रिश्तों का खेल
पूर्वार्थ
Loading...