न्यूज
**डॉ. नरेश सिहाग की पुस्तक ‘साहित्य और अनुवाद प्रक्रिया’ पाठ्यक्रम में शामिल, कुलपति और अन्य गणमान्यों ने दी शुभकामनाएं**
श्री गंगानगर 27 दिसंबर 2024:
डॉ. नरेश सिहाग हिंदी विभाग अध्यक्ष एवम् शोध निर्देशक टांटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर की पुस्तक ‘साहित्य और अनुवाद प्रक्रिया’ को केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय राजीव गांधी कैम्पस संगेरी कर्नाटक के शास्त्री एवम् आचार्य पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर कुलपति और अन्य शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह पुस्तक अनुवाद की जटिलताओं और साहित्यिक धारा में अनुवाद की महत्वपूर्ण भूमिका को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है।
कुलपति प्रो. एम एम सक्सेना ने इसे एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताते हुए कहा, “डॉ. सिहाग की यह पुस्तक न केवल छात्रों को साहित्य और अनुवाद के गहन अध्ययन में मदद करेगी, बल्कि अनुवाद के क्षेत्र में नई दिशा भी प्रदान करेगी।” परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर राजेंद्र गोदारा जी ने बताया कि डॉक्टर नरेश सिहाग जी एक बाल काव्य पुस्तक का उर्दू अनुवाद जम्मू एवं कश्मीर में कक्षा पांचवी में पढ़ाया जाता है। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार जी ने बताया की जब से डॉक्टर नरेश सिहाग ने हिंदी विभाग अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए हिंदी विभाग को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है आप हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु नेपाल , सऊदी अरब आदि देशों में अपने व्याख्यान दे चुके हैं। विश्व विद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार जी बताया की डॉक्टर सिहाग की 26 से अधिक पुस्तके प्रकाशित है और आप विभिन्न विश्व विद्यालय महा विद्यालय में बीज वक्ता, मुख्य अतिथि आदि के रूप में आमंत्रित किए जाते हैं अन्य गणमान्य व्यक्तियों, विभागाध्यक्षों और शिक्षाविदों ने भी डॉ. सिहाग के कार्य की सराहना करते हुए इसे हिंदी साहित्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
डॉ. नरेश सिहाग ने इस उपलब्धि को अपनी मेहनत और मार्गदर्शकों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। उम्मीद करता हूं कि यह पुस्तक छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी साबित होगी।”
पुस्तक में अनुवाद प्रक्रिया, साहित्यिक अनुवाद के सिद्धांत, और अनुवाद की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई है। इसके साथ ही व्यावहारिक उदाहरण भी दिए गए हैं, जो इसे छात्रों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सुरजीत कशवा, डॉक्टर रेखा सोनी, डॉक्टर ऋतु डॉक्टर राजेश शर्मा, डॉक्टर कैप्टन संदीप भांभू,डॉक्टर आर के विश्वास आदि उपस्थित लोगों ने डॉ. सिहाग को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
**जारीकर्ता:**
जनसंपर्क विभाग
टांटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर