*नौका में आता मजा, करिए मधुर-विहार(कुंडलिया)*
नौका में आता मजा, करिए मधुर-विहार(कुंडलिया)
—————————————
नौका में आता मजा, करिए मधुर-विहार
नाविक लेकर जा रहा, सबको तट के पार
सबको तट के पार, दूर मॅंझधार सुहाता
जो दे जितना मूल्य, घूमकर उतना आता
कहते रवि कविराय, मिले जब भी कुछ मौका
नदी सरोवर झील, बैठिए जाकर नौका
—————————————-
रचयिता :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा , रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451