नोट पर चोट
जूझ रहा है देश हमारा आज पैसों की तंगी से
नहीं किसी को है राहत
आपकी नोटबंदी से
जो बेईमान हैं बैंकों में पीछे से
जाकर पाप को धो रहे हैं
ईमानदार लोग बैंक और
ए टी एम की लाइन में खड़े रो रहे हैं
बैंक वालों ने किया गङबङघोटाला,
हो गया सफेद ,पूंजीपतियों का धन काला
आपने कर दी नोट पर चोट
विपक्ष वटोर रहा इस चोट पर वोट।
रग रग में भ्रष्टाचार बसा है
कैसे इसे निकालोगे।
मोदी जी इस आर्थिक तंगी से
भारत को कैसे बचा लोगे?
ईमानदारी की बातें करके
क्यूँ वक्त बर्बाद करते हो
नहीं चाहता यहां कोई तरक्की
फिर आप क्यूँ प्रयास करते हो?
-रागिनी गर्ग