नेता की परिभाषा (व्यंग्य कविता)
कुर्सी को देख जिसकी चमकती हो आँखें ,
और रुपयों की भनक से भ्रमित हो जाये नाक .
सत्ता के स्वाद से जिसके लप-लपाती हो जुबान ,
और विदेशी कमीशन पाकर फिसल जाये ईमान .
इंसानी जिंदगियों का करे दौलत से सौदा ,
वोह तो है भई ! कुशल विक्रेता .
वतन में रहकर ,वतन को बेचने वाला ,
कहा जाने लगा है अब नेता.