नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती
जिसकी जन्म स्थली थी कटक, सुभाषचंद्र था नाम ।
ऐसे वीर सपूत को करता शत शत प्रणाम ।।
स्थापना की बोस ने आजाद हिन्द फौज की ।
रोक दी गाड़ी उन्होंने फिरंगियों के मौज की ।।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा, बोस ने ये नारा दिया ।
जय हिन्द का उन्होंने नारा, प्यारा दिया ।।
उन्होंने फाॅरवर्ड ब्लाॅक की, की थी स्थापना ।
उनके सामने शत्रु को , आता था केवल रास्ता नापना ।।
आज उन्हीं की जयंती के दिन भारत के युवा जागो ।
कुरूतियों और रूढ़ियों पे बारूद का गोला दागो ।।
तुम मिटा दो समाज की बुराई को ।
न पनपने दो शत्रु की चतुराई को ।।
जो वतन में रहकर, गद्दारी करें वतन से ।
कर दो नष्ट उन्हें, मुक्त कर दो उन्हें, उनके जीवन से ।।
बह जाए चाहे लहू तुम्हारा , तिरंगा लहराते रहना चाहिए ।
बह जाए चाहे रक्त की नदियाँ , तिरंगा लहराते रहना चाहिए ।।
– नवीन कुमार जैन