नीर क्षीर विभेद का विवेक
अब आत्मनिर्भर मैं कैसे बनूं
असंख्य लबों पर ये सवाल
डिग्रियां पूरी करने वालों को
वर्तमान दशा से बहुत मलाल
कभी देश को बड़ी संख्या में
दिया करते थे जो रोजगार
उनके गले पर ही लटक रही
अब अनिश्चितता की तलवार
बैंकिंग,बीमा,रेलवे, पीएसयू
हर तरफ लाखों पद हैं रिक्त
पर उनको भरने में नहीं दिखी
सरकार की कोई भी आसक्ति
बस चुनाव के समय हो जाते
कुछ जगह भर्तियों के ऐलान
परीक्षा के बाद भी लंबी अवधि
तक नहीं देता कोई भी ध्यान
पांच दशक में सबसे अधिक है
वर्तमान में बेरोज़गारी का रेट
फिर भी सरकारों के नुमाइंदों
को सब कुछ दिखे अप टू डेट
उनके लबों से फूटता रहता है
सदा सत्ता का ही अभिमान
उन्हें नजर नहीं आता कि कैसे
बिखर रहा युवाओं का अरमान
हे ईश्वर मेरे देश के युवाओं को
दो नीर क्षीर विभेद का विवेक
मतदान के समय करें वो सब
अपने हितैषियों का अभिषेक