निराली है तेरी छवि हे कन्हाई
निराली है तेरी छवि हे कन्हाई
निराली है तेरी छवि हे कन्हाई
वंशी की धुन हमें दे सुनाई
हे नंदनंदन हे मुरलीधर
हम तुम पर जाएँ बलिहारी
केवट बन हमें पार उतारो
चरणों की प्रभु धूलि बना लो
हम बालक नादान हैं मोहन
संकट के प्रभु बादल हर लो
तेरे चरणों से प्रीती हमको
गिरधर पावन कर दो हमको
निर्धन को प्रभु धन का वर दो
हे मोहन भक्ति का रस दो
ज़र्ज़र होती काया मेरी
सुधि ले लो मनमोहन मेरी
मुश्किल की है घड़ी है आई
तन में प्राण नहीं रे कन्हाई
दुर्बलता से मुक्ति दे दो
मन को मेरे पावन कर दो
अपने दरश दिखा दो मुझको
हे बरसाने के कृष्णा मुरारी
जब प्राण तन से निकलें
तुम पास हो मुरारी
मोहित हो गया हूँ मैं
तेरी मनमोहक छवि पर
सुद्बुध मेरी बिसरी
तुझे अपने करीब पाकर
मुझे मिल गया किनारा
मोक्ष की घड़ी है आई
निराली है तेरी छवि हे कन्हाई
वंशी की धुन हमें दे सुनाई