Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Jan 2022 · 7 min read

एक घड़ी या दो घड़ी….

१. चल दिया लौट इस तस्वीर से बन्धु
इस दिव्य ज्योति – सी चमक अब नहीं
आया था नव्य कलित बनके इस भव में
पर , कोई पूछा भी नहीं , पहचान कैसे ?

२. तेरी दर पै भी गया था , एक वक्त किन्तु
दर – दर भटका , फिर भी सोचा चलूँ एकबार
उस दर जिस दर में तुम – सी दिवानगी हो
खोजा , फिर भी तुम – सा न मिला सखी कोई

३. ले चलूँ , तुम भी क्या सोचेगी इस जमीं से ?
यहाँ धूप – यामिनी , पानी – पत्थर का पैग़ाम नहीं
बढ – बढ़ चल , उस शिखर तक जहाँ रस – बून्द निकर
लौटें नभ से वों ख़ग जो क्षितिज से दे रहे थे निमंत्रण

४. देखा, किसी वक्त इतिहास रचते धूल को भी
स्वेद भी था , संघर्ष भी उस धरा धार का
जीवन – जीवन में प्रस्तर भी देखा , कौन इसे हटाया ?
चल तू भी , ये तो महक है कंटीली फूलों के सदा

५. पंख खग के उड़ते – उड़ते अम्बर के कोने में पड़ा
बिखरा , जैसे हो वो अकेला सदा
देखा था वसंत भी , इसका कभी एक वक्त
पर आज ये फिर अकेला , सुनसान क्यों चला ?

६. एक किरण लौटती प्रतिबिम्ब – सी , तरणि से जगा क्या है ?
यह किस ओर ज्योति , पर ठहराव मिला कहाँ है ?
मिलें यह उस किरणों से , जिस किरणों में था सतरंग
ख़ुद को विलिन कर दें , कौन, क्यों पूछें जहाँ ?

७. सरिता के किनारों में देखो क्या छुपा ?
मै तो खोजता आया , पर न मिला कोई
धारा धार में देखा , पानी की कंचन घट में भी
परन्तु वो भी कहाँ , किस रन्ध्र में जाकर छुपा ?

८. अग्निपथ किस पन्थ के , ज्वाल में छिपा किस अंगार ?
जल – जल कर ख़ुद बनी ख़ाक , पूछें कौन हज़ार ?
इस मोह – माया के चितवन में , देता कौन साथ !
जग उठी है पूर्व की किरणे , फिर रचेगी वो तस्वीर ।

९. दिवाना का बेला यहाँ , मरघट का भी सहारा किसका
देता कौन यहाँ पैगाम , रहता सब कुछ यहाँ अनजान !
प्रस्फुटित कली भी देखा , रहता क्षणिक वों महफिल
प्याला भी न मिला किसी को , देता फिर कौन यहाँ ज्ञान ?

१०. क्षणप्रभा भी जगी , कभी उस अशेष कोने में एकबार
उज्ज्वलित – प्रज्वलित हो भी आँगन , फिर भी दे कौन प्याला ?
एक घड़ी या दो घड़ी , पर मिलती कहाँ निर्झर प्यारा ?
देते उसे प्रचंड भी अपना , मिलते नहीं फिर भी स्वच्छन्द अपना

११. राह के काँटे भी दिखे, चुभती मगर वो भी सौ बार
एक नहीं, दो नहीं, वो भी मिलें सौ, हजार, बारम्बार
पर देता कहाँ, फिर भी एक संकेत , धरा भी विश्व का हो जाल
नग भी उँचे – उँचे दिगम्बर, पर देता कौन, कौन – सी सार ?

१२. यह रहस्य भी कितना पुराना, प्राचीन हो या आद्य काल
अणु बना, पृथ्वी भी , अब ये कौन ये चल चित्र सभा ?
सिन्धु गयी, भग्नावशेष – सी खंडहर में कौन है खड़ा ?
हर काल देखा, किन्तु यह काल कौन है, विष उपदश कहाँ ?

१३. बेला भी लौट रही थी पीछे कभी, पर से स्वं को पाया
इस तंत्र में क्या रखा, औपनिवेशिक से स्वदेश पला
यह दर्प क्या भला, अशोक को भी समर्पण करते देखा
कौन जान इस इति का, कितना रक्तरंजित हुआ संसार !

१४. रक्त – हृदय का मेल नहीं, है यहाँ किसका महोच्चार ?
मेल न, अनमेल सुरा, दे वसन्त को मधुर ज्ञान
भेद – भेद में अशेष रहा , स्वर ज्योति का फूल खिला !
पवन भी चाहा मात दे, अशून्य शून्य में जा छिपा !

१५. यह कलियाँ देखो कैसे खिला, क्या शशि प्रभा का राग ?
मधुकर भी गयी इस कलियाँ के पास अमियतत्व लिए
भंग – भंग हुई, बंधे स्वयं, नव्य को पूछें कौन यहाँ ?
मिट गयी भव इसका, दे फिर कौन सिंचित तत्व इसे ?

१६. विष व्याल के मैत्रीपूर्ण या उसीका जीवन निर्वाण
रक्षक, भक्षक स्वयं के, उगलकर पुनः करें इसे अर्पण
रन्ध्र में वसन्त नहीं अब, पतझड़ हो जैसे अपूर्ण पलक
पग – पग दे स्वर झंकृत लय, हो किस महोच्चार ?

१७. सपने बिखेर कर कौन, लयबद्ध गीत / छन्द लिखेगा ?
राहें मोड़ न दे, यह हुँकार किस गति के उच्चार चला ?
तू लें चल, लिख कविता बढ़ चल असीम किरणों तक
शशि भानु भी वैकल्प में, कैसी इसकी अनंत्य ऊर्ध्वंग उड़ान ?

१८. यह अर्थ किस ओर चली, अक्षुण्ण या क्षुण्ण में कहो
स्वप्निल में बंधे उर, यह गुंजन कहाँ झंकृत झर के ?
देखता महफिल भी, वो जवान के जवान हैं अब तो ये भी गर्भमोचन
फैलता विष तैर – तैर कर , हो रहा विष विषण विकराल, हाहाकार

१९. द्वन्द युद्ध छिड रहा देखा, तो पाया वो सहोदर यमल
धोखे का खिलवाड़ पला, व्यथाएँ करूण कहानी में जगा
कलश यात्रा मरघट के, पूजा – पात्र भी भर रही आहें – विछोह
तप रही धड़कन प्रसू की, ममता अश्रु रोदन में धिक्कार

२०. ईट के अट्टालिका खड़ा, लम्बे – लम्बे तोड़े तोरण द्वार
भू छिपा एक आँगन सजाने, कौन करें अब जग पाल ?
लताएँ सूखे, पवने किस सौगंध में, यह अबोध फिर क्यों खड़ा ?
तड़पन में बुभुक्षा देखा, रईस जाता पुर के प्रीति सजाने

२१. सिद्धान्त मिटी, सौन्दर्य वामा के, क्यों शंहशाह बढ़ चलें अल्फाज़
प्रधर्ष लिए दुनियाँ झुके, स्वाद भी फीका या मधुर संज्ञान
इस कोलाहल भरी गस्ती में, मैं किस कुसुम – सी कली रहा ?
तिमिर वन के उर में, मैं ज्योति – सी बिखरा नहीं प्रातः के

२२. चली अंतिम बेला मरघट के , बीती काल , करें कौन याद ?
जब रही मलय वात से , दिया दूषित कण , अश्रु धार चक्षु से
प्रेम कोमल कली पुष्प जैसी , मिलती नहीं किसी को मूल्य में
मैंने देखा , मिली उसे ही , जिसे मान – मर्यादा नवाचार का नहीं खिलवाड़

२३. कोलाहल भी देखा , कलह भी , फिर यह संताप किस घूँटन में ?
रत्ती भर स्वर जगा कहीं , काहे मनु छुपा लेते उर में कहीं
रेत भी बिखरा कण – कण के , धार इसके गिरे किस ओर ?
हृदय भंजित रागिनी की , कर दे महिमामंडित भग्न सौन्दर्य के

२४. वतन – वतन को देखा संस्कृति – धर्म – इति बखान करते सदैव
चितवन लुटा रक्तवाहिनी भेद कर , गर्व करें क्यों संसार ?
भू क्रन्दन आँशू बनके तुहिन नहीं , है किसका जग प्रहार ?
विपिन स्वयं लगा उजड़ने , यह दैत्य या विश्व प्रचण्ड महाकाल

२५. यह अखाड़ा किस मानों , शबनम या उपवन के तलैया में
राष्ट्रभक्त शूल के समर्पण में , लूटेरे सदा उतारने लगे लिबास
चीर – कुसुम नहीं देता कोई , मिलता यहाँ शप्त कँटीली – स्वेद के सर
सुखी वो ही अंग- भंग वदन वात में , दिया कौन यह सर्वनाश ?

२६. कहर बरस उठी उर में , बीत जानें कौन दिवस – दिवस के क्षण
चल रही कौतुक भरा ज़माने से दुर्दिन में भटका इस दर तो उस दर
यह जमीं तोहफ़ा नहीं , वदन चित्र – सी देखा , पला में मरघट में
पंचभूत भी चाहा छू लूँ मैं बुलन्दी को , पर कहाँ खग भी जा चुकी घर‌ से ?

२७. छटाएँ बिखरी भू पर , यह भेद – भेद कौन गला रहा घट – घट के ?
झूम – झूम झूमके गिरे आँशू क्षितिज से तिरछे से , क्या वेदना या मोद धार ?
झूमती लताएँ शाखा , आहट दे किसका , यह दृश्य देखें कौन – कौन ?
यह भी चाँदनी लौट चली , अब बरसे नहीं , फिर ढ़ूढ़े वो पल , किस अफ़सोस

२८. छन्द – छन्द के शब्दो में कविता का गान कौन कर रहा ?
आ रस भावों अलंकारों को छेद , कौन निर्मल भव बह रहा ?
वर्ण शब्द के जंजाल से था स्वच्छन्द , शब्द – शब्द में फिर कौन फँसा ?
चल दिया कवित्त भी स्वं के तलाशने शून्य से अशून्य के उच्चार

२९. नजर में किसकी नयन छुपी , दुनिया तत्व में क्या सौन्दर्य सजाने ?
वनिता प्रेम करुणा – सी , मिला ममत्व सृजन लय में यह रस का संचार जैसे
मानो ध्वनि पंचम् या सप्तम् स्वर पिक के या पद्माक्षी सृजनहार
पुहुप गऊ देवपगा विपुल करें कल – कल कलित सप्त – सप्त सप्तम्

३०. खोजते स्वप्न मंजिल भी दूर नहीं , ख़ग दिन ऋतु मिट्टी भी दे निमंत्रण
ये पा चढ़ाई कर दें शिखरो तक , जो ऊँचे – ऊँचे ऊर्ध्वंग अनन्त भला
जिस पग सिढ़ी चढ़ – उतर फिर चढ़ निरन्तर, फिर ढूंढ़ो वो महाज्ञान
यदि न मिले, मत हार, जरा रुक, फिर छू दे वो ऊँचे नग मार्तण्ड

३१. जग हार, दिवानी चल पड़ी, कितने ठोकर खाने के बाद पा सका
परन्तु मैं चला, थक हार बैठ गया दहलीज पर, दे कौन कुर्बानी
राह – राह में प्रस्तर देखा, डर – सहमकर किसी रन्ध्र में फिर छिपा जा
शशि – सी कौन कहें अमावस्या या पूर्णिमा, चार चाँदनी फिर स्याही रात

३२. छोटी – सी किरणें जगी देखो किस कोने में, ढूँढ़ो, झपटो, न मिले फिर ढूँढ़ो
स्वप्निल भी लघु, वो मत्त न तो स्वप्न- स्वप्न को दे ठुकरा / ललकार
स्वेद जब न तन में, करवटें बदलो, नव्य वेग से चढ़ जा उन शिखरों तक
न तो मरघट कर लो याद, यह पटल में विष उपदंश बिखराव, यह असह्य

३३. चंद्रोदय, सूर्योदय देखा , यह ब्रह्म मुहुर्त या अन्तिम गोधूलि बेला
चाँदनी आभा किस महफ़िल में, मैंने देखा सान्ध्य के धरोहरों में
बढ – बढ़ तिरते पन्थ भी पग भी पंक में, यह किस बन्धन में जा बँधे
यह निरन्तर चलें , परन्तु स्वं का क्या बताऊँ स्वछन्द हूँ तब न ?

३४. यह क्या कागज के पन्नें है , जो आज है कल नहीं ?
लाईन भी उखेड़ दी , स्वप्न भी बिखरी किसकी धूल में ?
यह तो मिट गयी दीपक की लौ की तरह , बूझ भी गयी
दीप्तिमान् या मुरझाई वसन्त है पिक का या पतझड़ भला

३५. पलकें भी नयन के उंघ – उंघ , क्या भर रही है या अश्रु गिरे धार ?
जमाना रूठा या दिल का एक ख़्वाब टूटा , यह बिछा रहा कौन ?
मोहब्बत आलिंगन के तरस रहें , यह चितवन तो महफ़िल में सज रही
कूच – कीस के हरण ले पर , पर भी देती कहाँ चितवन का निमंत्रण

३६. लूट रहा दामन , कान्ति भी फीकी , यह वामा भृत्य या लास्या
कौतुक – कौतुक नव्य खलक चढ़ – चढ़ जा विष व्याल बिखेर रही
एक तीर दूर से चुभी , यह कलह कोलाहल हाहाकार प्रलय प्रचण्ड
निक्षण के ईहा प्रबल उर के विकनता , यह विह्वलता करें देखें कौन ?

Language: Hindi
4 Likes · 1 Comment · 340 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

*दायरे*
*दायरे*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
आज के दौर
आज के दौर
$úDhÁ MãÚ₹Yá
●शुभ-रात्रि●
●शुभ-रात्रि●
*प्रणय*
अधिकार और पशुवत विचार
अधिकार और पशुवत विचार
ओंकार मिश्र
जरूरी नहीं की हर जख़्म खंजर ही दे
जरूरी नहीं की हर जख़्म खंजर ही दे
Gouri tiwari
*स्मृति: शिशुपाल मधुकर जी*
*स्मृति: शिशुपाल मधुकर जी*
Ravi Prakash
"रेत के जैसे"
Dr. Kishan tandon kranti
बुंदेली हास्य मुकरियां -राना लिधौरी
बुंदेली हास्य मुकरियां -राना लिधौरी
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
9--🌸छोड़ आये वे गलियां 🌸
9--🌸छोड़ आये वे गलियां 🌸
Mahima shukla
किसी भी बहाने से उसे बुलाया जाए,
किसी भी बहाने से उसे बुलाया जाए,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
यह मूर्दों की बस्ती है
यह मूर्दों की बस्ती है
Shekhar Chandra Mitra
बस नेक इंसान का नाम
बस नेक इंसान का नाम
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
46...22 22 22 22 22 22 2
46...22 22 22 22 22 22 2
sushil yadav
गांव छोड़ब नहीं
गांव छोड़ब नहीं
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
3363.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3363.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
बिरखा
बिरखा
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
साकार आकार
साकार आकार
Dr. Rajeev Jain
गुजिश्ता साल तेरा हाथ, मेरे हाथ में था
गुजिश्ता साल तेरा हाथ, मेरे हाथ में था
Shweta Soni
मेरी ज़िंदगी की खुशियां
मेरी ज़िंदगी की खुशियां
Dr fauzia Naseem shad
प्रश्न ......
प्रश्न ......
sushil sarna
अपनी औकात दिखाते हैं लोग
अपनी औकात दिखाते हैं लोग
Jyoti Roshni
- मेरी मोहब्बत तुम्हारा इंतिहान हो गई -
- मेरी मोहब्बत तुम्हारा इंतिहान हो गई -
bharat gehlot
कारक पहेलियां
कारक पहेलियां
Neelam Sharma
वीरान जाने
वीरान जाने
Kunal Kanth
ہونٹ جلتے ہیں مسکرانے میں
ہونٹ جلتے ہیں مسکرانے میں
अरशद रसूल बदायूंनी
मैं 🦾गौरव हूं देश 🇮🇳🇮🇳🇮🇳का
मैं 🦾गौरव हूं देश 🇮🇳🇮🇳🇮🇳का
डॉ० रोहित कौशिक
पहाड़ पर कविता
पहाड़ पर कविता
Brijpal Singh
हाँ, ये सच है
हाँ, ये सच है
हिमांशु Kulshrestha
സങ്കടപ്പുഴയിൽ.
സങ്കടപ്പുഴയിൽ.
Heera S
मन को मना लेना ही सही है
मन को मना लेना ही सही है
शेखर सिंह
Loading...