“नित्य नये नये काम तक भी पहुंचाती हैं ll
“नित्य नये नये काम तक भी पहुंचाती हैं ll
मुश्किलें मुझे मुकाम तक भी पहुंचाती हैं Il
मुश्किलें न सिर्फ मुझे तकलीफें देती हैं,
मुश्किलें मुझे आराम तक भी पहुंचाती हैं ll
दिनभर चाहे जितना भी खोजूं सुकून को,
मुश्किलें रात या शाम तक ही पहुंचाती हैं ll
जो काम अपने हाथ में लेती हैं मेहनतें,
मुश्किलें उसे अंजाम तक ही पहुंचाती हैं ll
मुश्किलें न सिर्फ परिक्षाएं लेती हैं,
मुश्किलें परिणाम तक भी पहुंचाती हैं ll”