निज भाषा का सम्मान करो ( हिंदी दिवस पर विशेष )
हिंदी से कमाते ,
और हिंदी की ही रोटी खाते ।
यह वोह लोग है जो ,
हिंदी जैसी देव भाषा को ,
अपशब्दों हेतु उपयोग करते ।
वार्तालाप में भी प्रचुर मात्रा अंग्रेजी की होती ,
और संवादों में रोमन को महत्व देते ।
यह है नई पीढ़ी के बच्चे ,
और फिल्म जगत के लोग ।
जो अक्सर हिंदी का अपमान करते ।
बहुत दुख होता है ,
बड़ी पीड़ा होती है ,
भारत जैसे सनातन देश में ,
हिंदी की दुर्दशा देखकर ।
जाने क्यों अपनी संस्कृति ,
को छोड़कर विदेशियों का ,
थूका हुआ चाटते ।
अरे सभ्य जनों ! कुछ तो ,
अपने स्वाभिमान और ,
देश के सम्मान का ख्याल करो ।
यूं भारत वासी होकर ,
निज भाषा और संस्कृति का ,
तिरस्कार नही करते ।