निकाला जाएगा
हर गाँव को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
खर्चा-ए-बोझ मिडिल क्लासपर डाला जाएगा।
आर्थिक मजबूती के लिए बस महंगाई मुद्दे को
भाईयों अगले आम चुनावों तक टाला जाएगा।
हम रखतें है हर बार बजट में सभी का खयाल
इस बार भी अमीरों को गरीबों में डाला जाएगा।
कुछ चीजें महंगी होगी और कुछ होगी सस्ती
नौकरी वालों को उनके हाल पे छोड़ा जाएगा ।
हाँ गरीबों बेरोजगारों किसानों की बात न करें
वक्तऔ हालात के अनुसार उन्हें ढाला जाएगा ।
सत्ताधारी तो करेंगे तारीफें अपने बजट पेश का
खामियां तो विपक्षियों द्वारा ही निकाला जाएगा।
-अजय प्रसाद