Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Sep 2024 · 2 min read

मैं हूँ भारतीय 🇮🇳

ना सिख, ना हिंदू, ना मुसलमान,
है मेरी पहचान, मैं हूँ भारतीय,
भारत से ही है मेरी पहचान।

भारत वो, जिसकी माटी लहू से सीची गई,
भारत वो, जिसने विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम की नीति दी।
भारत वो, विश्व गुरु जो रह चुका,
भारत वो, जहाँ वेदों का वृक्ष लगा।

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर,
रखना हिंदी है, हम हिंदी हैं हम हिंदुस्तान हमारा।
से लेकर , मज़हब ने ही है सिखाया आपस में बैर रखना,
मज़हबी हैं हम, मज़हबी हैं हम,
हमारे लिए सबसे पहले है मज़हब हमारा।
तक का दर्दनाक सफर तय कर चुका,
बहुत खेद से कहना पड़ता है अब, वो है मेरा भारत।

आजकल हाथ भरे हैं खून से जिनके,
वो शांति-अमन की बातें करते हैं।
मेरे देश में अक्सर अपराधी इंसाफ की मांग करते हैं।

कुछ लोग हैं मेरे देश में,
मेरे ही देश के वो सच्चे नागरिक कहलाते हैं।
सड़कों, गलियों, चौबारों में
इंसानियत के लिए लड़ते-लड़ते,
इंसानियत से ही लड़ जाते हैं।
रफ़ा के वक्त इंसाफ मांगकर वो इंसानियत दिखाते हैं,
मगर जब रियासी की बात आए, वो मौन हो जाते हैं।

मेरे देश में कुछ लोग हैं,
मेरे देश के वो सच्चे नागरिक कहलाते हैं।
सड़कों, गलियों, चौबारों पर,
“अल्लाहु अकबर” और “राम राम” चिल्लाते हैं।
उनके “अल्लाहु अकबर”
में अल्लाह का नाम-ओ-निशान नहीं,
उनके “राम राम” जापने में अब पहले सा आराम नहीं।

मेरे देश में कुछ लोग हैं,
जो मेरे देश के सच्चे नागरिक कहलाते हैं।
सड़कों, गलियों, चौबारों पर
इंसानियत की जगह हैवानियत फैलाते हैं।
अपने पड़ोसी, अपने मित्र, अपने परिवार से पहले,
वो अपने ज़मीर का क़त्ल करके आते हैं।

और इस सब में कमाल की बात ये है कि
हाथ भरे हैं खून से जिनके,
उनका इस में कुछ नहीं जाता।
मेरे देश में अक्सर अपराधियों को निर्दोष ठहराया जाता है।

और यकीनन एक दिन ऐसा आएगा,
ये जो तिरंगा लहरा रहा है शान-ओ-शौकत से,
इस नीली गगन में ये नहीं लहराएगा,
तुम्हारी तुच्छ हरकतों के कारण,
इसका भी सिर झुक जाएगा।
और जो बचाना है तुम्हें देश को अपने,
तो सोच, कलम, आवाज़ अपनी तुम्हें उठानी होगी।
कोई धर्म अपनाने से पहले
इंसानियत तुम सबको अपनानी होगी ।

कुछ पंक्तियाँ अब मैं उनके लिए कहना चाहूंगी,
जो मेरे देश को मिटाने के दिन-रात ख्वाब बुनते हैं।
लहू लहू है धरती इस देश की,
कुरुक्षेत्र सा युद्ध देखा है।
यहाँ के कोने-कोने ने
आज भी हर घर से एक सपूत खड़ा है,
अपनी साँसें इस देश को देने में।
और तुम कहते हो इस भारत का अस्तित्व तुम मिटाओगे,
चीन अबरू हमारे देश की,
हम ही पर हुकूमत चलाओगे।
मज़ाक अच्छा कर लेते हो,
हंसी-रतन हर दफ़ा तुम ही ले जाओगे।

यहाँ बहती हर धारा देवी समान है,
यहाँ के कंकड़-कंकड़ में महाकाल का नाम है।
ये धरती पूजनीय है,
यहाँ के कण-कण में बस्ती हर भारतीय की जान है।

❤️ सखी

67 Views

You may also like these posts

इज़्ज़त पर यूँ आन पड़ी थी
इज़्ज़त पर यूँ आन पड़ी थी
अरशद रसूल बदायूंनी
फलक  पे   देखो  रौशनी  है
फलक पे देखो रौशनी है
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
डॉ. एकान्त नेगी
मेरे भाव मेरे भगवन
मेरे भाव मेरे भगवन
Dr.sima
बापू- तेरी लाडली
बापू- तेरी लाडली
meenu yadav
प्रेम, अनंत है
प्रेम, अनंत है
हिमांशु Kulshrestha
आ जाओ गणराज
आ जाओ गणराज
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
अजीब शौक पाला हैं मैने भी लिखने का..
अजीब शौक पाला हैं मैने भी लिखने का..
शेखर सिंह
"सनद रहे"
Dr. Kishan tandon kranti
_______ सुविचार ________
_______ सुविचार ________
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
यह पतन का दौर है । सामान्य सी बातें भी क्रांतिकारी लगती है ।
यह पतन का दौर है । सामान्य सी बातें भी क्रांतिकारी लगती है ।
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
इल्म कुछ ऐसा दे
इल्म कुछ ऐसा दे
Ghanshyam Poddar
फिर कोई मिलने आया है
फिर कोई मिलने आया है
महेश चन्द्र त्रिपाठी
***रिमझिम-रिमझिम (प्रेम-गीत)***
***रिमझिम-रिमझिम (प्रेम-गीत)***
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
■ आज की बात
■ आज की बात
*प्रणय*
राजा रंक फकीर
राजा रंक फकीर
Harminder Kaur
"इस रोड के जैसे ही _
Rajesh vyas
I Have No Desire To Be Found Again.
I Have No Desire To Be Found Again.
Manisha Manjari
सपने..............
सपने..............
पूर्वार्थ
इंतज़ार की रातें, लम्हों में ढूंढ रही हू प्यार,
इंतज़ार की रातें, लम्हों में ढूंढ रही हू प्यार,
Kanchan Alok Malu
ज़िम्मेवारी
ज़िम्मेवारी
Shashi Mahajan
तोड़ूंगा भ्रम
तोड़ूंगा भ्रम
Shriyansh Gupta
तुम में एहसास
तुम में एहसास
Dr fauzia Naseem shad
तुम दरिया हो पार लगाओ
तुम दरिया हो पार लगाओ
दीपक झा रुद्रा
मुकर्रम हुसैन सिद्दीकी
मुकर्रम हुसैन सिद्दीकी
Ravi Prakash
भक्ति गाना
भक्ति गाना
Arghyadeep Chakraborty
11-🌸-उम्मीद 🌸
11-🌸-उम्मीद 🌸
Mahima shukla
*हमारा संविधान*
*हमारा संविधान*
Dushyant Kumar
प्रेम की अनुभूति
प्रेम की अनुभूति
इंजी. संजय श्रीवास्तव
फुर्सत से आईने में जब तेरा दीदार किया।
फुर्सत से आईने में जब तेरा दीदार किया।
Phool gufran
Loading...