नारी
नारी
अपने जीवन में नारी लाखो त्याग देती है
बांटती खुशियां सबको खुद वैराग लेती है
.
नारी सैकड़ों गमो को चुप सह जाती है
फिर भी वो एक खिलौना बनके रह जाती हैं
.
औरत का दिल तो एक दर्पण होता है
जरासे प्रेम में वो सभी को अर्पण होता है
.
कहीं बेटी कहीं बहन कहीं मां बन जाती है
नारी एसी शक्ति है जो पूरा जहां बन जाती है
.
नारी पूजा नारी आस्था नारी सच्ची भक्ति है
नारी काली नारी दुर्गा नारी आदी शक्ति है
.
नारी की पूजा होती थी मेरे हिंद वतन में
जाने आग ये कैसी लग गई आज चमन में
.
जिसके सीने का दूध पी कर बडा होता है
जिसके आंचल की छांया में चैन से सोता है
.
उसी को तकलीफ देने में जरा नहीं डरता है
उसी नारी का बार -बार अपमान करता है
.
अपनी इज्जत कोई तके तो आग लग जाती है
दूसरों की बहन बेटी देख वासना जग जाती है
.
अब सारे भारत देश में हाहाकार मची हुई है
कहां है वो जगह जहां इंसानियत बची हुई है
.
आज देखो इंसान इमान पे नहीं टिक रहा है
अब साठ क्या आठ क्या कुछ नहीं दिख रहा है
.
कुछ पागल भेडियों ने नारी को गाली बकदी है
हवस के अंधो ने औरत वस्तू बनाके रखदी है
.
एसे पागल कुत्तों को समाज से बहार काढना है
खडे चौराहे पे करके बीचो बीच से फाडना है
.
हिन्दू मुस्लिम मत देखो नारी का सम्मान करो
आने वाली पीढियों में सीधा सा ये ज्ञान भरो
.
बेटों का आधार सही हो देना गंदी सीख नही
बेटी बहन किसी की भी गंदा तकना ठीक नही
.
जब तक इस धरनी पे नारी का मान नही होगा
आजाद मंडौरी तब तक ये देश महान नहीं होगा