नारी पर गीत
भारत की नारी को समझेँ हम सब न कमजोर।
आदिशक्ति है नारी जग में, समझ न कच्ची डोर।
भारत की बेटी को समझेँ, हम सब न कमजोर।
जब जब नारी अपने मन में, हिम्मत हारेगी।
तब तब अबला कहकर दुनियाँ, ताने मारेगी।
तुम्हें बेटियों सबला बनकर, रहना है पुरजोर।
भारत की………
रहें सशक्त बेटियाँ जग में, शिक्षा ग्रहण करें।
पढ़ लिखकर मन चाही जितनी, नयी उड़ान भरें ।
करें सफलता हासिल ऐसी, मचे जगत में शोर।
भारत की………….
सारा जग तारीफ करे तुम , ऐसा काम करो।
मात-पिता का इस दुनियाँ में,रोशन नाम करो।
बनो लक्ष्मीबाई सी तुम, करके हृदय कठोर।
भारत की…………
अभिनव अदम्य