नायाब तरीका
दुनिया के तकरीबन
कवि, दार्शनिक,विचारक
नाटककार, चित्रकार
अपने जीवन की
यादगार स्मर्तियो को
करते रहे है दर्ज डायरी में।
ख़्वाब बुनता है
हर वो शख्स
करना चाहता है
साकार कल्पनाओ को।
करता है सृजन
रखता है वह डायरी।
डायरी तनाव,अवसाद
निजाद पाने के
अकेलेपन से।
एक नायाब तरीका
दबी इच्छाओ,लझ्यो
और महत्वकांझाओ
को पूरा करने का।
भर सकती है
डायरी जीवन को
एक नई मुस्कान से।
डायरी शब्दों का कैमरा
फ्रीज कर देता है।
जीवन के गुजरे वक्त को
डायरी फंतासी में बदलकर
वास्तविकता को
मौका देती है लम्बी
छलांग लगाने का अतीत में
###############