नागरिकों के कर्तव्य।
नागरिकों के कर्तव्य।
राजनीति के लिए,सही उम्मीदवार नागरिक चुनता है।
एक-एक सही उम्मीदवारी-धागे से
शासन का, आकार-प्रकार और व्यवहार बुनता है।
नागरिकों का कर्तव्य है देश में सुधार करें।
हर गलत कृत्य पर प्रहार करें।
मीडिया का प्रयोग सत्य और ईमानदारी से करे।
सूचना का प्रचार- प्रसार सदैव सदाचारी से करें।
सड़कों को न करें गन्दा,न कूड़ा-करकट करें।
घर के बाहर भी सफाई छटपट करें।
साहित्यकार साहित्य सार्थक और सत्य लिखें।
कल्पनाएं भी सुंदर पर उसे भी न असत्य लिखें।
क़ानून का करें पालन और सम्मान करें।
नियमों को तोड़कर न कानून का अपमान करें।
नैतिकता अपनाएं और नैतिक बनें।
न बने उदण्ड,न अनैतिक बनें।
न निर्रथक डरे और डराए।
न झूठ औऱ अफवाहें फैलाए।
न वायु-प्रदूषण,न ध्वनि प्रदूषण,न कार्य प्रदूषण का करें।
उचित भोजन करें,न प्रवेश कुपोषण का करें।
नागरिकों का कर्तव्य हर नागरिक निभाएं।
न राष्ट्रीय सम्पति का करे नुकसान,
न उस पर कुछ गलत लिखकर आएं।
नागरिक अपना कार्य पहले पूर्ण करें।
बने उचित और सही नागरिक,
फिर अधिकारों का प्रयोग पूर्ण करें।
प्रिया प्रिंसेस पवाँर
द्वारका मोड़,नई दिल्ली-78
स्वरचित,मौलिक