नही जल्दी कोई आहिस्ता चाहिये
नही जल्दी कोई आहिस्ता चहिये
इश्क़ ए खुदा का बस पता चाहिये
***********************
जो न टूटे कभी वो वास्ता चाहिये
हो खासो आम वो रास्ता चाहिये
************************
उठा सके नाज वो जवां चाहिये
इश्क़ भी काबिले बयां चाहिये
************************
हुस्न वालों को बेशक अदा चाहिये
मगर साथ साथ थोड़ी हया चाहिये
************************
इश्क़ वालो को कब खुदा चाहिये
इश्क़ उनको तो बस बेपनाह चाहिये
*************************
कपिल कुमार
11/08/2016