नसीहत
राह चलते हुए तक़रार नहीं करने का
सबसे, आ बैल मुझे मार नहीं करने का
अपने परिवार को दें वक़्त उसे ख़ुश रक्खें
हर घड़ी दुनिया का उद्धार नहीं करने का
सिर्फ़ उसको ही सलाह दें जो रखे मान इसका
मुफ़्त में सबको ख़बरदार नहीं करने का
चार पैसे बचें जिसमें वही व्यापार करें
घाटा खाकर कोई व्यापार नहीं करने का
खेलकर पब्जी तुझे कोई फंसा सकता है
खेल में प्यार का इज़हार नहीं करने का
— शिवकुमार बिलगरामी